बरमसिया रोड में बाइक से गिरकर घायल हुई महिला
- बीससूत्री प्रखंड अध्यक्ष इलाज कराने ले गए अस्पताल, नदारद मिले चिकित्सक
गिरिडीह। जिले के तिसरी प्रखंड के बरमसिया रोड में भतीजा के साथ बाइक से तिसरी जाने के दौरान महिला गिर जाने से बुरी तरह जख्मी हो गई। घायल महिला चंद्रमा देवी जमामो से तिसरी गोल्डेन पब्लिक स्कूल भतीजा राजेश साव के साथ जा रही थी। पीछे आ रहे बीससूत्री प्रखंड अध्यक्ष मो. मुनीमउद्दीन ने तत्परता से घायल चंद्रमा देवी को तिसरी अस्पताल अपने बाइक से इलाज के लिए अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक के नदारद रहने के कारण काफी परेशानी हुई। काफी देर बाद पहुंचे चिकित्सकों ने महिला का प्राथमिक इलाज करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
इस दौरान बीससूत्री अध्यक्ष मो मुनीबउद्दीन ने कहा कि अस्पताल में व्यवस्था चरमरा गई है। हॉस्पिटल के प्रभारी रंजीत यादव हमेशा गायब रहते है वहीं तिसरी हॉस्पिटल का 108 एंबुलेंस कई सप्ताह से खराब है। कहा कि प्रभारी सिर्फ बड़े मीटिंग व बंध्याकरण का ऑपरेशन होता है तब तिसरी स्वास्थ्य हॉस्पिटल में उपस्थिति रहती है। वहीं झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बरनवाल ने बताया कि जब हॉस्पिटल आए तो कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था और इस हॉस्पिटल का व्यवस्था भी पूरा बिगड़ा हुआ है।