महिला और प्रिंसिपल के आपत्तिजनक के मामले में आया नया मोड़, पुलिस ने तीन युवकों को भेजा जेल
गिरिडीहः
गिरिडीह के जमुआ के प्रतापपुर में प्रिंसिपल के साथ आपत्तिजनक हालात में पकड़ाई महिला का मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है। क्योंकि महिला अपनी इच्छा से प्रिंसिपल के साथ दुकान के छत्त पर थी। जमुआ पुलिस के शुरुआती जांच में फिलहाल यही मामला निकल कर सामने आया है। यही नही महिला ने पुलिस को अपना बयान भी यही दिया है। लेकिन जिन युवकों ने प्रिंसिपल के साथ महिला को आपत्तिजनक हालात में पकड़ने का वादा किया था। दरअसल, तीनों युवकों ने इस पूरे घटनाक्रम के दौरान महिला के साथ छेड़खानी भी किया था। इतना ही नही तीनों युवकों ने महिला के साथ अश्लील हरकत तक किया। पुलिस को दिए बयान में महिला ने यह भी कहा कि तीनों में से अशोक कुमार ने उसके साथ अश्लील हरकत किया है। अशोक का साथ राहुल और अनुराग ने भी दिया। और अश्लील हरकत के साथ छेड़खानी का वीडियो बनाकर तीनों युवकों ने उसे सोशल मीडिया में वायरल भी किया था। लिहाजा, जमुआ पुलिस ने पूरे मामले की जांच और महिला के बयान के आधार पर तीनों युवकों के खिलाफ आईटी एक्ट का केस दर्ज कर रविवार को जेल भेज दिया। वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला जमुआ में विवादित हुआ। और मामले को जमुआ पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेजा।