गिरिडीह के भाजपा नेता सह जिप उपाध्यक्ष पर महिला ने लगाया डायन-बिसाही व मारपीट करने का आरोप
गिरिडीहः
भाजपा नेता सह जिप उपाध्यक्ष कामेशवर पासवान पर डायन-बिसाही और मारपीट का आरोप लगाकर एक महिला ने गिरिडीह मुफ्फसिल थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित महिला ने थाना को शनिवार की शाम ही आवेदन दी। जबकि दुसरे दिन रविवार की देर शाम तक पीड़िता के आवेदन पर भाजपा नेता सह जिप उपाध्यक्ष के खिलाफ मुफ्फसिल थाना पुलिस केस तक दर्ज नहीं कर पाई। वैसे इस मामले की जांच करने रविवार को खुद सदर एसडीपीओ अनिल सिंह भी मुफ्फसिल थाना पहुंचने की बात कही जा रही है। वैसे मामले की जानकारी लेने पर थाना प्रभारी विनय राम ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई किया जाएगा। थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि वैसे मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ लग रहा है। लेकिन पीड़िता ने जिन आरोपों के तहत आवेदन दी है। वो भी काफी गंभीर है। लिहाजा, जल्द मामले में कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महेशलुंडी के कोलीमारन की महिला पुष्पा देवी ने खुद के साथ भाजपा नेता पासवान पर डायन बिसाही व मारपीट का आरोप लगाकर थाना को आवेदन दी है। भाजपा नेता द्वारा महिला पर डायन-बिसाही का आरोप लगाकर मारपीट किए जाने का मामला शुक्रवार का बताया जा रहा है।