गिरिडीह के विश्वनाथ नर्सिंग होम में इलाज के क्रम में महिला की हुई मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, तो चिकित्सक ने किया इंकार
गिरिडीहः
गिरिडीह शहर के विश्वनाथ नर्सिंग होम में शनिवार की सुबह 32 वर्षीय महिला सैबून प्रवीण की इलाज के क्रम में मौत हो गई। मृतिका शहर के भंडारीडीह के मोहनपुर निवासी अशरफ हुसैन की पत्नी थी। शनिवार की सुबह हुए मौत के बाद मृतिका के भाई सलीम ने नर्सिंग होम प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। तो दुसरी तरफ नर्सिंग होम प्रबंधन के पदाधिकारी और चिकित्सक डा. नीरज डोकानिया ने परिजनों के लगाएं आरोपों से इंकार करते हुए कहा कि मृतिका का इलाज अच्छे से किया गया है। किसी तरह का कोई लापरवाही नहीं किया गया। क्योंकि हर रोज नर्सिंग होम में ढाई सौ से अधिक गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीज आते है। और उनका इलाज किया जाता है। लेकिन किसी को कुछ नहीं होता, और सैबून का इलाज भी बेहतर तरीके से किया गया था। लिहाजा, सैबून की मौत नैचुरत डैथ है। जानकारी के अनुसार अशरफ हुसैन ने अपनी पत्नी सैबून प्रवीण को बीते मंगलवार को नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। जबकि दुसरे दिन बुधवार को मृतिका का ऑपरेशन हुआ। ऑपरेशन के बाद शुक्रवार को सैबून प्रवीण को डिस्चार्ज किए जाने बात चिकित्सकों द्वारा किया गया। इस बीच मृतका को शुक्रवार की देर रात किसी कारण से अत्यधिक परेशानी हुआ। चिकित्सक डा. डोकानिया के अनुसार कुछ परेशानी हने के बाद सैबून को देखा गया। और इलाज किया गया। जबकि दुसरे दिन शनिवार की सुबह उसकी मौत हो गई।