LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

पुराना पुलिस लाइन में वायरलेस ऑपरेटर की संदिग्ध हालात में मौत

  • जहरीले जानवर के काटने से मौत होने की आशंका
  • नया एसपी कार्यालय शुरू होने के बाद भी पूराने पुलिस लाइन में संचालित है कई कार्यालय

गिरिडीह। गिरिडीह के पुराना पुलिस लाइन के वायरलेस कार्यालय में बतौर ऑपरेटर कार्यरत पुलिस जवान अमित सिंह का शव बुधवार की अहले सुबह उसके कमरे में संदिग्ध हालात में मिलने से सनसनी फेल गई। मृतक अमित सिंह बिहार के भोजपुर जिले का रहने वाला था। मृतक जवान के पास से ऐसा कोई नोट बरामद नही हुआ है जिससे उसके आत्महत्या का मामला सामने सके। वायरलेस ऑपरेटर सह पुलिस जवान की मौत कैसे हुई, ये तो फिलहाल स्पस्त नही हुआ है। लेकिन मृतक के मौत का एक कारण किसी जहरीले जानवर द्वारा काटे जाने की बात सामने आई है। क्योंकि पुराने पुलिस लाइन में जिस जगह वायरलेस ऑफिस कार्यरत है उसके आसपास काफी झाड़ी है।

विदित हो कि गिरिडीह में न्यू पुलिस लाइन और न्यू समाहरणालय में एसपी कार्यालय शुरू हुए काफी वक्त बीत चुका है इसके बाद भी पुराने पुलिस लाइन में वायरलेस ऑफिस कार्यरत होना पुलिस विभाग को ही सवालो के घेरे में खड़ा किए हुए है। वैसे सदर एसडीपीओ का कार्यलय भी इसी पुराने पुलिस लाइन में कार्यरत है। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीपीओ अनिल सिंह और मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम भी घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। जांच के दौरान पुलिस अधिकारियों ने मृतक जवान को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।

Please follow and like us:
Hide Buttons