हेमंत सोरेन ने क्यों किया अपने अधिकार का गलत इस्तेमाल, अब भाजपा सामने नहीं लाएगी, कौन लाएगाः रवीन्द्र राय
पचंबा के तेलोडीह की घटना में सिर्फ एक समुदाय के युवकों के खिलाफ कार्रवाई बड़ी साजिश
पूर्व सांसद ने गिरिडीह में किया प्रेसवार्ता, सीएम ने मेडिकल और इंजिनियरिंग कॉलेज के निर्माण की मांग
गिरिडीहः
कोडरमा के पूर्व सांसद और भाजपा के पूर्व प्रर्देश अध्यक्ष रवीन्द्र राय ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर कहा कि सीएम हेमंत सोरेन बुधवार को गिरिडीह में योजनाओं की बौछार करेगें। और आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का भी शुरुआत करेगें। लेकिन सबसे अधिक जरुरी है कि गिरिडीह में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज और इंजिनियरिंग कॉलेज के निर्माण को लेकर वो कुछ गंभीरता बरते। क्योंकि दोनों ही गिरिडीह के बेहद महत्पूर्ण मुद्दे है। और छात्रों के भविष्य से जुड़ा हुआ है। ऐसे में सीएम हेमंत सोरेन दोनों मुद्दों पर खास ध्यान दे। क्योंकि सीएम सिर्फ राजनीतिक औपचारिकता पूरा करने गिरिडीह आ रहे है। लेकिन इन मुद्दों पर ध्यान देते है। तो निश्चित ताौर पर जिले का विकास होगा। प्रेसवार्ता के क्रम में पूर्व सांसद ने यह भी कहा कि मेडिकल कॉलेज के लिए उनका प्रयास पहले से रहा है। साल 2016 में वो इसका प्रस्ताव केन्द्र सरकार के पास रख चुके थे। इसके बाद जिला प्रशासन ने दोनों के लिए भूखंड भी खोज लिया था। जिसमें मेडिकल कॉलेज का निर्माण सदर प्रखंड के योगीटांड किया गया था। तो इंजिनियरिंग कॉलेज का निर्माण गांडेय प्रखंड में प्रस्तावित है।
प्रेसवार्ता के क्रम में पूर्व सांसद ने एक सवाल के जवाब में सीएम हेमंत सोरेन के विधानसभा सदस्यता रद्द से जुड़े पत्र खोलने में राज्यपाल के देरी को लेकर कहा कि यह राजभवन के अधिकार क्षेत्र में है। इसमें पक्ष और विपक्ष कुछ भी नहीं कर सकता। राजभवन जब चाहे, तब चुनाव आयोग के लिफाफे को खोले। लेकिन हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बनने के साथ अपने अधिकार जो गलत इस्तेमाल किया। उसे जनता के सामने लाना भाजपा का दायित्व बनता है। और भाजपा ने वही किया। इसे लेकर भाजपा आने वाले दिनों में मुखर ही रहेगी। क्योंकि कई पूर्व मुख्यमंत्रियों ने भष्ट्राचार किया। और इसकी सूची में अब वर्तमान सीएम हेमंत सोरेन का भी नाम शामिल हो चुका है। पूर्व सांसद ने नवरात्रि के नवमी पूजा के दिन पचंबा के तेलोडीह की घटना को एक समुदाय की साजिश बताते हुए सवाल पूछा कि क्या कोई दुसरे समुदाय का कोई युवक किसी मुस्लिम इलाके में नहीं जा सकता, और अगर गया। तो उस पर गलत आरोप लगाकर पहले मारपीट किया जाता है। और उसके बाद गिरिडीह पुलिस इस मामले में सिर्फ एक एकतरफा कार्रवाई कर रही है। क्यों सिर्फ एक समुदाय के युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। जबकि दुसरे समुदाय ने भीड़ की शक्ल देकर चार युवको के साथ जमकर मारपीट कर दिया। मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हुई।
हेमंत सरकार के कार्यकाल में माइका कारोबार के ठप होने को लेकर पूर्व सांसद ने कहा कि अब माइका को केन्द्र सरकार ने मेजर मिनरल की श्रेणी से निकाल कर माइनर मिनरल के श्रेणी में शामिल कर दिया। जो करना है वो राज्य सरकार को करना है। लेकिन हेमंत सरकार इस बड़े कारोबार को लेकर कोई रुचि नहीं दिखाई रही। दुसरी तरफ कारोबार ठप होने से मजदूरों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है। इधर प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा अध्यक्ष महादेव दुबे, पूर्व नगर अध्यक्ष संजीत सिंह पप्पू, कामेशवर पासवान, सदानंद राम भी मौजूद थे।