रामनवमी को लेकर विहिप व बजरंगदल ने की बैठक
- बड़ा चौक में भव्य मंच निर्माण का लिया निर्णय
गिरिडीह। रामनवमी पर्व को देखते हुए विश्वहिन्दू परिषद और बजरंग दल की एक संयुक्त बैठक गुरुवार को श्री आदि दुर्गा मंडप धर्म प्रसार प्रमुख अनूप यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में इस वर्ष भव्य रूप से महारामनवमी का पर्व मनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही बड़ा चौक में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के द्वारा भव्य मंच बनाने का निर्णय लेने के साथ ही मंच की रूप रेखा तैयार की गई। इस दौरान सर्वसहमति से दौरान मंच व्यवस्था प्रमुख शिवपूजन कुमार को तथा संयोजक गुड्डू यादव बनाया गया। बैठक में 22 मार्च को नववर्ष के उपलक्ष्य में बड़ा चौक में बजरंग दल के द्वारा लोगों को तिलक लगाकर शुभकामनाएं दी जायेगी।
बैठक के दौरान बताया गया की प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ा चौक में महारामनवमी के मौके पर भव्य मंच बनाया जायेगा। मंच के माध्यम से सभी आखाड़ा समितियों को भी सम्मानित किया जायेगा।
बैठक में ज्योति साहा, रविंद्र स्वर्णकार, वरुण लाल, बहादुर तांती, रिंकू, सुरेश रजक, राम गुप्ता, अनिल चंद्रवंशी, आशीष रजक, मिथुन चंद्रवंशी, शुभम झा, राहुल चंद्रवंशी, गौरव कुमार, रामायण बृजेश चौधरी, कन्हाई पांडेय सहित कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।