गिरिडीह के सरिया में मारपीट के आरोपी को तलाशने गए पुलिस को जब आरोपी नहीं मिला, तो वृद्ध पिता समेत महिलाओं व बच्चों को पीट दिया
घटना पांच जून का, लेकिन दो दिन बाद हुआ उजागर, मामले को लेकर राजनीतिक दलों में गुस्सा
गिरिडीहः
गिरिडीह के सरिया थाना क्षेत्र के ठाकुरबाड़ी इलाके में सरिया थाना पुलिस ने महिलाओं व बच्चों पर तो कहर ढाया ही। इस दौरान वृद्ध का भी जमकर पीटाई कर दिया। महिलाओं को बच्चों को गंदी-गंदी गालियां देने के साथ उनके साथ जमकर मारपीट भी किया। सरिया थाना के जिस सिपाही को जो समझ में आया। उनलोगों ने महिलाओं व बच्चों के साथ मारपीट किया। जबकि वृद्ध सोमर पंडित की तो जमकर पीटाई कर दी। हालांकि पीड़िता महिलाओं पर भी सरिया थाना के सिपाहियों के साथ बदसलूकी और थप्पड़ मारने का आरोप लगा है। फिलहाल पांच जून की देर रात नौ बजे हुए घटना का मामला सोमवार को उजागर होने के बाद अब इलाके के राजनीतिक दलों में सरिया थाना पुलिस पर गुस्सा भी फूट रहा है। खाकी पर लगे इस आरोप को बगोदर विधायक विनोद सिंह ने मामले की जानकारी सीएम हेंमत सोरेन तक पहुंचाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार सोमर पंडित के बेटे अजय पंडित के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाकर ठाकुरबाड़ी की एक महिला ने आवेदन दिया था। आवेदन देने के बाद महिला खुद को सुरक्षित करने के लिए थाना में रही थी। महिला ने आवेदन में अजय पंडित के साथ उसके घर की कुछ महिलाओं पर मारपीट करने का आरोप लगाई थी। मारपीट का यह मामला महिला और अजय पंडित व उसके घर की महिलाओं के बीच एक जमीन विवाद को लेकर होने की बात कही जा रही है।
इसी आवेदन के आधार पर जांच के लिए थाना के तीन सिपाही देर रात नौ बजे ठाकुरबाड़ी पहुंचे थे। इस दौरान तीनों सिपाही अजय पंडित के बारे में पूछ रहे थे। लेकिन अजय पंडित के घर की महिलाओं ने सिपाहियों की बात सुनने के बजाय संभवत तीनों सिपाहियों के साथ उलझ पड़ी। इसके बाद तीनों सिपाहियों ने सरिया थाना से पुलिस बल को बुलाया। जहां सरिया थाना से पुलिस के पहुंचते ही अजय पंडित को तलाशने के साथ सरिया थाना पुलिस अजय पंडित के पिता सोमर पंडित को पीटना शुरु कर दी। यही नही सोमर पंडित को बचाने के आई महिलाओं व बच्चों को भी जमकर पीटा। इस दौरान घटना का वीडियो बना रहे वहां के स्थानीय व्यक्ति का मोबाइल छीना, और उसकी पीटाई भी कर दिया।