LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

जंगल से सखुआ का पेड़ काटकर ले जा रहे ट्रेक्टर को किया जप्त

वन विभाग के अधिकारियों ने गुप्त सूचना पर की कार्रवाई

गिरिडीह। जिले के तिसरी प्रखंड के घुठिया वन परिसर के जलगोड़ा जंगल से कटाई कर सखुआ लकड़ी को ले जाने के क्रम में वन विभाग की टीम ने बुधवार अहले सुबह पेट्रोलिंग के दौरान घघरा गांव के पास जप्त कर लिया।
बताया जाता है कि उक्त जंगल से लकड़ी माफिया द्वारा लगातार बेशकीमती पेड़ की कटाई कर रातों रात लोकाय थाना के रास्ते घोडथम्बा व राजधनवार क्षेत्र में खपाने का कार्य किया जाता है। जिसकी सूचना रेंजर अनिल कुमार को मिलने पर एक टीम गठित कर लोकाय-घाघरा मुख्य सड़क पर गश्ती की गई। इस बीच घाघरा की ओर से आ रहे ट्रैक्टर में लदे लकड़ी को जप्त कर लिया गया। लकड़ी लदा ट्रेक्टर रामचंद्र राय का है। टीम में मुख्य रूप से वन उपपरिसर पदाधिकारी अशोक कुमार, प्रियेश विश्वकर्मा, पवन कुमार, पप्पू कुमार शर्मा आदि थे।

वन अधिनियम के तहत होगी कार्रवाई


उपवन परिसर पदाधिकारी अशोक यादव ने कहा कि भारतीय वन अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। जप्त लकड़ी लदा ट्रेक्टर को गांवा रेंज में जमा किया गया है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons