LatestNewsकोडरमाझारखण्डराज्य

शिव वाटिका में धनबाद से आये श्री दिगंबर जैन समाज के पदाधिकारियों का हुआ स्वागत

  • धनबाद के धैया मे ंनवनिर्मित जैन मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में जुटेंगे समाज के लोग
  • मुनि श्री 108 प्रमाण सागर जी सनिध्य में होगा अनुष्ठान

कोडरमा। झुमरी तिलैया के शिव वाटिका में गुरुवार को श्री दिगंबर जैन समाज के पदाधिकारी और निवर्तमान पार्षद पिंकी जैन के द्वारा धनबाद जैन समाज के अध्यक्ष, मंत्री और आए पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। मौके पर उन्होंने अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर, माला पहनाकर और अंग वस्त्र देकर किया।

धनबाद से आए जैन समाज के पदाधिकारियों ने धैया जैन मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा, पंचकल्याणक महोत्सव में जैन समाज झुमरी तिलैया को आने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने बताया कि 19 जून से 25 जून तक चलने वाले इस कार्यक्रम में पूरे भारतवर्ष से हजारों लोग एकत्रित होंगे। झारखंड के हजारीबाग मंे जन्म लेने वाले, शंका समाधान के प्रणेता, शास्त्र ज्ञाता, पूज्य गुरुदेव जैन संत मुनि श्री 108 प्रमाण सागर जी गुरुदेव के सानिध्य में इस नवनिर्मित मंदिर के सभी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

मौके पर पार्षद पिंकी जैन ने कहा कि नए मंदिर का निर्माण से ही धर्म, संस्कृति की रक्षा हो सकती है। भविष्य में आने वाली पीढ़ी के लिए यह प्रेरणा स्रोत धरोहर है। मौके पर धनबाद जैन समाज के पदाधिकारी प्रमोद जैन, पप्पन जैन, जेके जैन, अमित जैन, जैन समाज झुमरीतिलैया के अध्यक्ष प्रदीप जैन पांड्या, मंत्री ललित जैन सेठी, उपाध्यक्ष कमल जैन सेठी, उपमंत्री नरेंद्र झाझंरी, सहमंत्री राज छाबड़ा, पूर्व कोषाध्यक्ष सुरेश सेठी, समाजसेवी सुरेश झाझंरी, जैन समाज के मीडिया प्रभारी नवीन जैन और राजकुमार अजमेरा मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons