LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

प्रोजेक्ट रेल के तहत जिले के 50 से अधिक सरकारी विद्यालयों में हुआ साप्ताहिक टेस्ट

  • परीक्षा में लगभग दस हजार से अधिक विद्यार्थी हुए शामिल

कोडरमा। उपायुक्त आदित्य रंजन के दिशा निर्देश पर आगामी मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा अब सप्ताह में दो बार जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों का विषयवार टेस्ट लिया जाएगा। शुक्रवार को इसी क्रम में प्रोजेक्ट रेल के तहत जिले के लगभग 50 से अधिक सरकारी विद्यालयों में दशवीं और बारहवीं के छात्र-छात्राओं का अंग्रेजी विषय का टेस्ट लिया गया। परीक्षा में करीब दस हजार से अधिक बच्चे शामिल हुए थे।

ज्ञात हो कि प्रश्नपत्र का पैटर्न आगामी मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा को ध्यान में रखकर तैयार किया गया था। सभी विद्यालयों में सुचारू ढंग से परीक्षा हो इसे सुनिश्चित करने हेतु अपने-अपने प्रखंडों में आने वाले विद्यालयों में प्रखंड विकास पदाधिकारी व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों द्वारा विद्यालयों का दौरा कर जायजा लिया गया। वहीं मौके पर टेस्ट को लेकर सभी बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला। परीक्षा दे रहें बच्चों ने बताया कि इस बार जेक द्वारा परीक्षा का पैटर्न को चेंज कर दिया गया है, ऐसे में विद्यालय में अगर इस प्रकार हर हफ्ते विषयवार परीक्षा का आयोजन किया जाएगा तो हमें पैटर्न को समझने में काफी सहूलियत होगी। साथ ही सभी बच्चों ने जिला प्रशासन द्वारा शुरू की गई इस पहल को सराहते हुए उपायुक्त महोदय एवं अनुमंडल पदाधिकारी को धन्यवाद दिया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons