आग लगने से हजारों की संपति हुई जल कर राख
- बाल बाल बची घर के अंदर मौजूद दो बच्चियां
गिरिडीह। गावां थाना क्षेत्र के मालडा पांडेय टोला निवासी तारकेश्वर पांडेय के घर में आग लगने से हजारों की संपत्ति जल कर खाक हो गई। वहीं घर के अंदर रह रहे दो बच्चियां बाल बाल बच गई।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए गृह स्वामी ने बताया कि दो बच्चियों को छोड़ कर सभी परिवार के लोग बाहर आंगन में भोजन कर रहे थे। इसी बीच शॉर्ट सर्किट से उनके घर में आग लग गई। कुछ देर बाद जब कुछ स्थानीय लोगों ने उनके घर से आग की लपटे निकलते देखे तो उन्हें सूचित किए। जिसके बाद सभी के सहयोग से आग पर काबू पाया गया किंतु तब तक घर में रखे अनाज की बोरियां, बिजली के तार, पुवाल सहित लगभग पंद्रह हजार के समान जल कर राख हो गया।
Please follow and like us: