बीच सड़क पर बह रहा नाली का पानी, ग्रामीण परेशान
गिरिडीह। बड़की सरिया नगर पंचायत के वार्ड नं 3 अंतर्गत चन्द्रमारणी के बीच टोला के ग्रामीण इन दिनों नाली की समस्या से परेशान हैं। यहां बीच सड़क पर नाली के पानी बहने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। इस मामले को लेकर मंगलवार को ग्रामीण कुश कुशवाहा के नेतृत्व में बड़की सरिया नगर पंचायत सह अंचलअधिकारी के कार्यालय पहुंचे और अंचलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि नाली की सुविधा नहीं होने के कारण पूरे मोहल्ले का जल सड़क पर जमा हो जाता है। जिससे लोगों को आने जाने में बहुत समस्या होती है। इस तरह गंदे पानी के जमाव होने के कारण कई तरह की बीमारी उत्पन्न होने की संभावना है।इस बाबत नगर पंचायत सह अंचलाधिकारी ने जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है।
ये थे मौजूद
मौके पर शुभम मिश्रा, अजय वर्मा, विजय वर्मा, सीकेन्द्र वर्मा, विनोद वर्मा, अमित कुमार, मिथुन कुमार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।