वाटर एटीएम बना शो-पीस, लोगों को नहीं मिल रहा पानी
- भीषण गर्मी में राहगिरों को राहत पहुंचाने से किया गया था वाटर एटीएम का निर्माण
- बीस सूत्री अध्यक्ष ने की बीडीओ से वाटर एटीएम को खुलवाने की मांग
गिरिडीह। निर्माण पूरा होने के करीब पांच-छः माह बाद भी लोगों को वाटर एटीएम की सुविधा नहीं मिल पा रही है। लोगों को महंगे दाम पर पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है जो मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए खर्चीला साबित हो रहा है।
भीषण गर्मी में राहगीरों व गावां प्रखंडवासियों की प्यास बुझाने के लिए प्रखंड मुख्यालय में पांच-छह माह पूर्व वाटर एटीएम (प्यूरीफिकेशन प्लांट) लगाए गए हैं। साथ ही ये दावा किया गया था कि इसके माध्यम से एक रुपये के मामूली शुल्क में 5 से 10 लीटर शुद्ध और शीतल पानी लोगों को मुहैया कराया जाएगा। जिसके लिए लाखों रुपये खर्च किये गये, लेकिन बनने के बाद से वाटर एटीएम में ताला लटका हुआ रहता है। जिससे 17 पंचायतों से आये राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इस संबध में बीस सूत्री अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि बीडीओ से मांग करते है कि वाटर एटीएम को जल्द से जल्द ताला खुलवाकर चालू कराया जाए। ताकि प्रखंड मुख्यालय में आने जाने वाले लोगो को आसानी से पानी मिल सकें। उन्होंने कहा कि गर्मी का मौसम है जल ही जीवन है इसे जल्द से जल्द चालू किया जाए। ताकि राहगीरों को आसानी से पानी उपलब्ध हो सकें।