बंद पड़े है प्रखंड मुख्यालय में लगे वाटर एटीएम, लोग परेशान
- बीससूत्री अध्यक्ष व प्रखंड अध्यक्ष ने उपायुक्त से की वाटर एटीएम को चालू कराने की मांग
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड मुख्यालय के बाहर लगी वाटर एटीएम मशीन गर्मी मौसम के दस्तक देने के बाद भी बंद रहने से जेएमएम के प्रखंड अध्यक्ष व बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष ने उपायुक्त से शीघ्र चालू कराने की मांग की है। ताकि मुख्यालय आने जाने वाले लोगां को पेयजल की सुविधा मिल सकें। बता दें कार्यालय में पेयजल की व्यवस्था नहीं होने के कारण ब्लॉक एवं अंचल कार्यालय आने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ब्लॉक परिसर में लगाए गए वाटर एटीएम में कई महीनों से ताला लटका हुआ है। जिससे दूर दराज से आने वाले ग्रामीणों को काफी मुश्किल होती है।
बीस सुत्री अध्यक्ष मो0 मुनीमउद्दीन ने कहा कि अब गर्मी के दिन नजदीक आ रहे है। अभी फरवरी माह में ऐसी परेशानी देखी जा रही है तो आने वाले मई और जून महीने में काफी गर्मी होती है। उन्होंने उपायुक्त से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द ही वाटर एटीएम में ताला लगा हुआ को खोल कर पेयजल की सुविधा चालू किया जाए। वहीं झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बरनवाल ने कहा कि ब्लॉक में कार्यरत बीडीओ व सीओ सहित अन्य कर्मचारियों को पानी पीने के लिए बोतलबंद व्यवस्था हो जाता है जिससे वे अपनी प्यास तो बुझा लेते है। लेकिन दूरदराज से आने वाले ग्रामीण व गरीब तबके के लोग पानी पीने कहां जाएंगे। जब सरकार के द्वारा वाटर एटीएम बनाया गया है तो सभी ब्लॉक में वाटर एटीएम व्यवस्थित रूप से चालू करना चाहिए।