LatestNewsकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

वाह रे, गिरिडीह नगर थाना पुलिस, छेड़खानी और भाई के साथ मारपीट के आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के बजाय भाई को भेज दिया जेल

गिरिडीहः
जमुई से गिरिडीह लौट रही युवती के साथ बुधवार को शहर के बस पड़ाव में यात्री वाहन एसएसटी बस के चालक और उप चालक ने छेड़खानी किया। इस दौरान छेड़खानी की शिकार युवती के भाई पंकज कुमार ने जब विरोध किया। तो दोनों ने युवती के भाई के साथ भी मारपीट कर दिया। जबकि मामले में नगर थाना पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई करने के बजाय युवती के भाई पंकज को जेल भेज दिया। वैसे बस चालक अभय सिंह ने भी नगर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई का मांग किया। इसके बाद पुलिस ने बगैर जांचे-परखे ही छेड़खानी का विरोध करने वाले पीड़िता के भाई पंकज कुमार को जेल भेज दिया। इधर छेड़खानी की शिकार पीड़िता ने भाई के साथ मारपीट और छेड़खानी का आरोप लगाकर चालक और उपचालक के खिलाफ आवेदन तो दी। लेकिन नगर थाना पुलिस रसूखदार होने के कारण आरोपी चालक और उपचालक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किया।
जानकारी के अनुसार छेड़खानी की शिकार युवती जमुई से अकेले एसएसटी बस से अपने घर गिरिडीह के महावीर गली लौट रही थी। बस इस दौरान जब बस पड़ाव पहुंची। तो युवती ने अपने भाई पंकज को फोन कर बस पड़ाव आने को कहा। पंकज बहन को लेने पहुंचा। जहां इसी बस से पहले पंकज के बाईक का टक्कर हुआ। तो पंकज ने चालक को सही तरीके से बस चलाने को कहा। इसी बात पर दोनों में बहसबाजी शुरु हो गई। विवाद बढ़ता देख चालक ने एसएसटी बस के मालिक और उपचालक को फोन कर बुला लिया। जब युवती बीच-बचाव के लिए आई, तो चालक अभय सिंह ने युवती का हाथ पकड़ते हुए उसे अपशब्द बोले और धक्का दे दिया। चालक द्वारा बहन के साथ छेड़खानी करते देख भाई ने विरोध किया। तो सबों ने पंकज की जमकर पीटाई कर दी। वैसे इस मामले में जब नगर थाना प्रभारी से कारण पूछा गया। तो उनका नंबर ही नाॅट रिचेबल बताया गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons