LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गणतंत्र दिवस पर गिरिडीह में भी आन-बान और शान से लहराया देश की शान का प्रतीक तिरंगे को डीसी और एसपी ने दिया सलामी

डीसी व विधायक ने युवक-युवतियों को सौंपा उनके भविष्य का नियुक्ती पत्र

झांकियों के सहारे प्रशासन ने जिले के विकास योजनाओं से कराया अवगत

मुख्य समारोह हुआ जिला मुख्यालय के गिरिडीह स्टेडियम में

गिरिडीहः
देश के 72वें गणतंत्र दिवस पर आन-बान और शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा पूरे गिरिडीह जिले में शान से लहराया गया। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्य समारोह जिला मुख्यालय के गिरिडीह स्टेडियम में आयोजित किया गया। जहां डीसी राहुल सिन्हा और एसपी अमित रेणु ने पहले परेड का निरीक्षण किया। जिला पुलिस की आठ टुकड़िया परेड में शामिल हुई। इनमें पहला प्लाटून पारा मिलिट्री फोर्स सीआरपीएफ का था। तो दुसरे प्लाटून में आईआरबी-9, जिला पुलिस बल के दो अलग-अलग प्लाटून, डीएपी महिला पुलिस बल का प्लाटून, एनसीसी कैडेट का प्लाटून, होम गार्ड जवानों का प्लाटून समेत अन्य प्लाटून परेड में शामिल हुआ। परेड में शामिल प्लाटून के कदम-ताल जहां समारोह में मौजूद हर आम व खास का उत्साह बढ़ाते दिखा।

वहीं परेड निरीक्षण के दौरान एक साथ आठ प्लाटूनों की सलामी देने के बाद स्टेडियम के मंच पर डीसी ने राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान डीसी-एसपी के साथ वहां मौजूद हर आम व खास ने देश की शान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दिया। मौके पर गांडेय विधायक डा. सरफराज अहमद, डीडीसी शशिभूषण मेहरा, अपर समाहर्ता विल्सन भेंगरा, सदर एसडीएम प्रेरणा दीक्षित, सदर एसडीपीओ अनिल सिंह, डीएसपी विनोद रवानी समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे। मौके पर गणतंत्र दिवस समारोह को डीसी राहुल सिन्हा ने संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र व राज्य के सहयोग से कई योजनाएं गरीबों के लिए चलाई जा रही है। हर योजनाओं की माॅनिटरिंग भी बेहतर तरीके से किया जा रहा है।


इस दौरान स्टेडियम में ही एक साथ 13 विभागों के उपलब्धियों की झांकी निकली। इसमें अग्निशमन विभाग की झांकी लोगों के आर्कषण का केन्द्र रही। अग्निशमन विभाग के जवानों ने ड्रैस कोड में स्टेडियम के विशाल परिसर में ही आग से बचाव के हर टिप्स दिखाएं। इसके बाद जिला परिवहन कार्यालय की झांकी को सराहा गया।

झांकी में सही तरीके से गाड़ियों के चलाने की जानकारी दी गई। इस बीच दुसरे विभागों की झांकियो में जिला उद्योग केन्द्र, कृषि विभाग, मत्सय विभाग, पशुपालन विभाग की झांकियों के माध्यम से विकास योजनाओं को दर्शाया गया। मौके पर स्टेडियम में ही पीएम आवास योजना के तहत पांच प्रखंड समवयंक और तीन लेखापाल को डीसी और गांडेय विधायक डा. सरफराज अहमद ने नियुक्ती पत्र सौंपा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons