कोविड-19 टीकाकरण व मतदाता पहचान पत्र बनाने को लेकर वर्चुअल बैठक
कोडरमा। कोविड-19 टीकाकरण और मतदाता पहचान पत्र बनाने को लेकर रविवार को अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन, नेहरू युवा केंद्र, पीडीएस डीलर, सेविका, प्रज्ञा केंद्र एवं अध्यापकों के साथ बैठक की। अनुमंडल पदाधिकारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि टीकाकरण में जिला प्रशासन को सभी का बेहतर सहयोग व साथ मिला है। सभी के साथ और सहयोग के कारण ही कोडरमा वैक्सीनेशन में राज्य में प्रथम स्थान पर है। उन्होंने कहा की जिले को कोरोना मुक्त बनाने को लेकर योग्य लाभर्थियों का शत प्रतिशत टीकाकरण हो, यह सुनिश्चित करें। लोगों को लगातार जागरूक करते हुए टीकाकरण हेतु प्रेरित करें और अफवाहों के प्रति जागरूक करें।
1950 पर काॅल कर फार्म 6, 7 व 8 से संबंधित समस्या का करें समाधान
अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा सभी टीकाकरण केंद्रों में 18 वर्ष से ऊपर वाले सभी लोगों का वोटर आईडी कार्ड बनाने का कार्य शुरू किया जा रहा है। हर टीकाकरण केंद्र पर बीएलओ की मौजूदगी में वोटर कार्ड बनाया जाएगा। कहा कि बीएलओ से संपर्क कर वोटर आईडी कार्ड बनवाया जा सकता है। इसके अतिरिक्त पहचान पत्र के शुद्धिकरण को लेकर भी आवेदन दिया जा सकता है। इसके लिए बीएलओ से फॉर्म 6 के माध्यम से आवेदन दे सकते हैं। फॉर्म 6, 7 और 8 से संबंधित वोटर हेल्पलाइन नंबर व 1950 को कॉल कर समस्या का निराकरण कर सकते हैं। सभी को वोटर आईडी कार्ड बनाना आवश्यक है।
मिशन मोड में कार्य करने का निर्देश
अनुमंडल पदाधिकारी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी से वैक्सीनेशन की तरह ही मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए जागरूकता लाने की अपील की। कहा कि सभी लोग मिशन मोड में कार्य करते हुए सभी का मतदाता सूची में नाम जोड़ें। अपने परिवार और आसपास के छुटे हुए लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का काम करें। मतदाता सूची से कोई भी वंचित ना रहे, यह सुनिश्चित करें। साथ ही वैसे मतदाता जिनकी किन्हीं कारणवश मृत्यु हो चुकी है, वैसे मतदाताओं को चिन्हित करते हुए उनका नाम मतदाता सूची से हटाने का काम भी करें। अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी बीएलओ को डोर टू डोर अभियान चलाकर छुटे हुए मतदाताओं का फॉर्म 6 एकत्रित करने का निर्देश दिया।