सरिया पैक्स में धान बीज वितरण का विधायक विनोद सिंह ने किया उद्घाटन
किसानों ने किफायती दर पर खरीदा धान का बीज
सरिया। डाक बंगला रोड सरिया स्थित पैक्स में बुधवार को धान के बीज बिक्री केंद्र खोला गया। जिसका उद्घाटन विधायक विनोद कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। मौके पर उन्होंने कहा कि मानसुनी खेती का कार्य प्रारंभ हो चुका है। ऐसे में किसानों के हित में सरकार द्वारा जगह-जगह रियायती दर पर बीज बिक्री केंद्र खोला जा रहा है। जिसका लाभ किसान ले सकें। इसके लिए उन्होंने किसानों तथा पंचायत प्रतिनिधियों को सक्रिय होकर लाभ लेने को कहा।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सभी पीडीएस दुकानों में आपदा राहत के तहत निःशुल्क अनाज भेज दिया गया है। वहीं प्रत्येक माह मिलने वाले राशन भी लगभग 70 प्रतिशत पीडीएस दुकानदारों को उपलब्ध करा दी गई है। शेष दुकानदारों को दो-चार दिनों में राशन उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसके लिए पंचायत प्रतिनिधि तथा पीडीएस दुकानों में प्रतिनियुक्त संबंधित पारा शिक्षकों को सजग होकर लाभुकों के बीच राशन वितरण करवाने को कहा।
बीज बिक्री केंद्र उद्घाटन के पश्चात कई किसानों ने रियायती दर पर धान के बीज की खरीदी की। वहीं किसान जागरूकता रथ भी सरिया क्षेत्र के विभिन्न गांवों में घुमा। इस मौके पर पंसस संगीता कुमारी, पैक्स संचालक सुरेश भारती, प्रखंड कृषि पदाधिकारी हेमलाल मरांडी, एटीएम गोविंद महतो, सहायक तकनीकी पदाधिकारी अविनाश कुमार, प्रभाषिस कुंडू, मनीष कुमार सहित काफी संख्या में किसान मौजूद थे।