कृषि रथ को विधायक व सीओ ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना
किफायती दाम पर किसानों को बीच खरदने के लिए किया जायेगा जागरूक
सरिया। सरिया प्रखंड़ मुख्यालय से बुधवार को कृषि जागरूकता रथ को बगोदर विधायक विनोद सिंह, सीओ रमेश चन्द्र तिवारी, सरिया प्रमुख रामपति प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रथ को रवाना करने के बाद अधिकारियों ने बताया कि कृषि पशुपालन सहकारिता विभाग झारखंड़ सरकार के बीज विनिमय और बीज वितरण कार्य को सफल बनाने के लिए इस जागरूकता रथ को रवाना किया गया है। ताकि यह जागरूकता रथ गांव-गांव में घूम-घूम कर किसानों को जागरूक कर सकें।
बताया कि धान और बीज पैक्स के माध्यम से मिलेगा। कहा कि बीज की कीमत से 50 प्रतिशत अनुदानित राशि पर मिलेगी। एटीएम मनीष मंडल ने कहा कि समय से पूर्व बीज का आना किसानों के लिए सहूलियत होगी। जिससे किसान सही समय पर बीज को लगा सकेंगे।
कार्यक्रम में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक गोविंद महतो, प्रखंड कृषि पदाधिकारी हेमलाल मरांडी, सहायक तकनीकी प्रबंधक मनीष कुमार मंडल, प्रभाशीष कुंडू, अविनाश कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।