गिरिडीह के जमुआ के विनय के आने की प्रतीक्षा में ग्रामीण, तो धनवार में रामप्रवेश का हुआ भव्य सम्मान
गिरिडीहः
झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन का परिणाम मंगलवार को सामने आया। तो प्रतिभागी भी खुशी से झूम उठे। वहीं दुसरे दिन ही गिरिडीह के कई प्रतिभागियों का सम्मान किया गया। इसी क्रम में जुमआ प्रखंड के भीखोडीह गांव के शंभू यादव के बेटे विनय कुमार दिल्ली में रहते हुए जेपीएससी का पढ़ाई किया और परीक्षा भी दी। जबकि शुरुआती पढ़ाई विनय कुमार ने शहर के बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल से पूरा किया। और फिर दिल्ली चले गए। लिहाजा, अब गांव वाले विनय के लौटने के इंतजार में है कि उसे सम्मानित किया जा सके।
इधर धनवार के ही उपरैली प्रधानडीह गांव में गांवा के घोषी गांव निवासी अरविंद यादव के बेटे रामप्रवेश कुमार ने जेपीएससी में 43वां रैंक हासिल किया। बुधवार को जब रामप्रवेश कुमार अपने धनवार के उपरैली प्रधानडीह लौटे, तो उनका सम्मान भी ग्रामीणों द्वारा जबरदस्त अंदाज में किया गया। ग्रामीणों ने जेपीएससी के इस प्रतिभागी पर जहां एक तरफ पुष्प वर्षा किया। तो बुके देकर माले नेत्री जयंती चाौधरी, मुकेश यादव, रामकृष्ण, गणपत दास, जर्नादन समेत काफी संख्या में ग्रामीणों ने रामप्रवेश को सम्मानित किया।