गांवा में हत्या का केस उठाने की धमकी देने पहुंचे आरोपी युवक के पिता को ग्रामीणों ने घेरा, किया पुलिस के हवाले
गिरिडीहः
बेटे की हत्या के आरोप में पिता ने गिरिडीह के गांवा थाना में उसके छह दोस्तांे के खिलाफ साजिश कर हत्या करने का केस दर्ज कराया था। लेकिन छह दोस्तों में एक दोस्त कुंदन तिवारी के पिता वीरेन तिवारी गुरुवार दोपहर अचानक मृतक युवक के घर गांवा के मालडा स्थित तिवारी टोला पहुंच गए। और मृतक युवक उत्तम तिवारी के पिता नित्यानंद तिवारी को केस उठाने की धमकी देते हुए जान से मारने की बात कहा। वीरेन तिवारी की धमकी सुनकर युवक के पिता नित्यानंद घर से बाहर निकले। जहां दोनों के बीच जमकर बहसबाजी हुई। इस दौरान दोनों के हल्ला सुनकर ही तिवारी टोला के ग्रामीणों की भीड़ वहां जुट गई। और कुंदन तिवारी के पिता वीरेन तिवारी को घेरते हुए आक्रोशित हो गए। इसी बीच किसी ग्रामीण ने घटना की जानकारी गांवा थाना पुलिस को दिया। तो पुलिस भी वहां पहुंची। और पूरे मामले की जानकारी लेते हुए आरोपी कुंदन के पिता वीरेन को गिरफ्तार कर थाना ले गई। जहां वीरेन तिवारी से पुलिस पूछताछ कर रही थी। इधर गांवा थाना पुलिस के कहने पर मृतक उत्तम के पिता नित्यानंद तिवारी ने वीरेन तिवारी के खिलाफ आवेदन भी दिया है। जानकारी के अनुसार वीरेन तिवारी बिहार के औरगांबाद जिले के रहने वाले बताएं जा रहे है।
बताते चले कि बीतें कुछ दिनों पहले गांवा थाना क्षेत्र के चरकीवाॅटर फाॅल में मालडा के नित्यानंद तिवारी के बेटे उत्तम तिवारी की मौत हो गई थी। उस वक्त मामला फाॅल में डूबकर मरने के रुप में सामने आया था। लेकिन मृतक के पिता ने कुंदन तिवारी समेत उसके छह दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाकर केस दर्ज कराया था। तो दुसरी तरफ गांवा थाना पुलिस भी शुरुआती जांच में मामले को संदिग्ध ही पाई थी। इसी केस को उठाने की धमकी देने गुरुवार को कुंदन के पिता वीरेन मृतक युवक के गांव पहुंचे थे।