LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बंद रहने पर ग्रामीणों ने जताया विरोध

  • दो सहायक शिक्षक के नियुक्ति के बाद भी एक ही शिक्षक आते है स्कूल

गिरिडीह। गावां प्रखंड स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में इन दिनों एक ही शिक्षक द्वारा पठन पाठन करवाया जा रहा है। इसके साथ ही एक भी शिक्षक के नही रहने से बुधवार को विद्यालय बंद रहा। जिससे स्थानीय अभिभवकों में काफी आक्रोश है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए अभिभावकों ने बताया कि लॉक डाउन के बाद से जब विद्यालय खुला है तब से विद्यालय में दो सहायक शिक्षक के जगह सिर्फ एक ही शिक्षक नियमित रूप से पढ़ाने आ रहे है किंतु बुधवार को उनके भी नही आने से विद्यालय में ताला लटका रहा और सभी विद्यार्थी घूम कर वापस घर लौट आए। बताया कि विद्यालय में शिक्षकों के लगातार अनुपस्थित रहने से विद्यालय में विकास कार्य व विद्यार्थियों को मिलने वाला एमडीएम भोजन भी प्रभावित हो रहा है।

इधर विद्यालय के सहायक शिक्षक ने बताया कि वे तय समय पर विद्यालय पहुंचे थे मगर घंटो इंतजार करने पर एक भी बच्चा विद्यालय नही पहुंचा तो वह भी पूजा करने मंदिर चले गए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons