जम्बाद में गिरिडीह के शिवम स्टील के प्रस्तावित नए फेरो प्लांट खोलने का ग्रामीणों ने किया विरोध
गिरिडीहः
औद्योगिक क्षेत्र उदनाबाद के जम्बाद गांव में गुरुवार को हजारों की संख्या में ग्रामीण जुटे। गिरिडीह शिवम आॅयरन स्टील कंपनी लिमिटेड द्वारा नए फेरो प्लांट खोलने के विरोध में ग्रामीणों की यह भीड़ जुटी थी। तो ग्रामीणों की शिकायत के बाद सदर एसडीएम विशालदीप खलखो, सदर अचंलाधिकारी रविभूषण प्रसाद समेत कई पदाधिकारी मौके पर मौजूद थे। इस दौरान ग्रामीणों ने शिवम स्टील कंपनी द्वारा प्रस्तावित नए फेरो प्लांट खोलने का विरोध करते हुए पूरे जम्बाद इलाके में जुलूस निकाला। और कंपनी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन भी किया। ग्रामीणों ने मौजूद अधिकारियों से कहा कि शिवम कंपनी का एक फेरो प्लांट पहले से यहां संचालित है। जिसे बड़े पैमाने पर प्रदुषण फैल रहा है और अब नए प्लांट खोलने की साजिश कंपनी द्वारा किया जा रहा है।
मौके पर कई ग्रामीणों ने अधिकारियों से कहा कि पहले शिवम स्टील कंपनी अपने पहले प्लांट का प्रदुषण फैलाना बंद करें। इसके बाद ग्रामीण कुछ सुनेगें। इतना ही नही ग्रामीणों की शिकायत रही कि पहले से संचालित फेरो प्लांट से इलाका प्रदुषित हो रहा है। मवेशी बीमार हो रहे है तो इलाके के बच्चे भी विकलांग हो रहे है। हालात इतने बुरे होने के बाद भी शिवम कंपनी दुसरा फेरो प्लांट को खोलने की स्वीकृति कैसे मिल गई। जबकि कंपनी का प्रस्तावित नया प्लांट अब बेहद घने आबादी के समीप खुलने की बात कही जा रही है। जहां स्कूल संचालित है तो स्वास्थ केन्द्र और जिले के लोगों के आस्था का केन्द्र बाबा दुखिया महादेव मंदिर भी है। इधर अधिकारियों के साथ बैठक में भिखारी मास्टर, नरेश यादव, किसुन दास, केदार यादव, विनय सिन्हा और राजेन्द्र यादव समेत कई मौजूद थे।