ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से दो लाख लूट कर भाग रहे दो अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ा
- तीन अपराधी भागने में रहे सफल, पुलिस कर रही है दोनों अपराधियों से पूछताछ
- बैंक में पैसा जमा करने के लिए जा रहे थे केन्द्र संचालक, औंरा के दी गई लूट की घटना को अंजाम
गिरिडीह। बगोदर थाना इलाके के औंरा से सटे गांव में पांच की संख्या में आए अपराधियो ने ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से दो लाख लूट कर भागने की नाकाम कोशीश की, लेकिन ग्रामीणों के सहयोग से बगोदर थाना पुलिस ने दो अपराधियों को दबोच लिया। इस दौरान पुलिस ने एक बाइक भी जब्त किया है। हालांकि तीन अपराधी अब भी फरार बताए जा रहे है। पुलिस के हत्थे चढ़े दोनो अपराधियो से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक बैंक में पैसे जमा करने जा रहा था। इसी दौरान दो बाइक से पांच अपराधी औंरा के समीप एक गांव में ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को रोका और उसे हथियार दिखाकर दो लाख लूट कर फरार होने लगे। इसी दौरान जब ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक ने हल्ला किया, तो ग्रामीणों ने दो अपराधी को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल दोनो से पूछताछ की जा रही है।