ग्रामीणों ने बीईईओ से एमडीएम राशि कम बांटे जाने की कि शिकायत
- सचिव ने अभिभावकों के आरोप को बताया बेबूनियाद
गिरिडीह। गावां प्रखंड अंतर्गत ककमारी प्राथमिक विद्यालय में कोरोणा काल का एमडीएम राशि कम वितरण करने का आरोप लगाया है। इसे लेकर गावां बीईईओ से ग्रामीणों ने शुक्रवार को लिखित शिकायत भी की है। आवेदन में ग्रामीणों ने बताया की उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय ककमारी में करोना काल का एमडीएम राशी 1750 रुपए छात्रों को देना था लेकिन बच्चों को 700 रुपए ही दिया गया। उन्होंने विभाग से सरकार द्वारा भेजें गए पूरा एमडीएम राशी बंटवाने की मांग की है।
इस संबंध में पूछे जाने पर विद्यालय के सचिव अरुण कुमार ने बताया कि उन पर गलत आरोप लगाया गया है। कुछ ग्रामीणों द्वारा षडयंत्र कर उन्हें फंसाने का कार्य किया जा रहा है। कहा जो लोग इस प्रकार के आरोप लगा रहे हैं उनके बच्चे विद्यालय में पढ़ते तक नही हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ अभिभावकों द्वारा आंगनबाड़ी के छोटे छोटे बच्चों को भी मध्यान भोजन देने के लिए उन पर दबाव बनाते हैं।
इस संबंध में बीईईओ तीतू लाल मंडल ने बताया कि उन्हें ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त हुआ है जिसे लेकर बीआरपी संतोष कुमार सिन्हा को विद्यालय में जांच करने का निर्देश दिया गया है। जांच कर रिपोर्ट कार्यालय में जमा किया जायेगा जिसके उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी।