नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को किया जा रहा है जागरूक
15 जनवरी से चल रहा है जागरूकता अभियान
गिरिडीह। जिला जन संपर्क विभाग व दी लीड फाउंडेशन के संयुक्त बैनर तले जागरूकता कार्यक्रम के तहत जमुआ प्रखण्ड के 35 ग्राम पंचायतो में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, डायन बिसाही, अंधविश्वास व कोरोना वायरस विषय पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। दलनायक रूपलाल महतो के नेतृत्व में चंद्रिका सिंह, मोहन दास, महेन्द्र सिंह, चंद्रावती देवी, मेनकी देवी द्वारा जीवंत, भावपूर्ण कला का प्रदर्शन कर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक कर रहे है। गुरुवार को पोबी, धुरैता व धोथो में नुक्कड़ नाटक से काफी प्रभावित हुए।
दलनायक रूपलाल महतो ने जानकारी दिया कि 15 जनवरी से प्रारंभ हुए प्रखण्ड के चिलगा, सियाटांड़, चोरगत्ता, नवडीहा, गोरो, कुरहोबिंदो, मलुवाटाँड़, चितरडीह, लताकी, जगन्नाथडीह, मगहाकला, चरघरा, चचघरा, नवाडीह, धर्मपुर में कार्यक्रम हो चुका है। शेष पंचायतो में कार्यक्रम जारी है। पोबी में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए युवा समाजसेवी योगेश कुमार पांडेय ने कहा कि कमजोर, असहाय, निर्बल महिला पर ही अधिकांश डायन बिसाही का आरोप लगाकर प्रताड़ित किया जाना अक्षम्य अपराध है। लिंगभेद, बालविवाह, दहेज जैसी कुप्रथा के कारण भ्रूण हत्या जैसी दंडनीय अपराध होता है। बलात्कारियो के विरुद्ध सख्त कानून बनाने व अपने संतानों को संस्कारी बनाने की आवश्यकता है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए नियमों का अनुपालन करना जरूरी है। व्याप्त कुरीतियों, अंधविश्वास का समूल उन्मूलन व निर्भीक वातावरण निर्माण से ही सभ्य, सशक्त, समृद्ध, समानतामूलक समाज, राष्ट्र नवनिर्माण की परिकल्पना सार्थक होगी।