LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

बनियाडीह में हुई ग्राम रक्षा दल की बैठक, एसपी ने ग्राम रक्षा दल को सशक्त बनाने पर दिया जोर

गिरिडीह। गिरिडीह पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को सीसीएल क्षेत्र के बनियाडीह में ग्राम रक्षा दल की एक बैठक हुई। बैठक में ग्राम रक्षा दल के सदस्यों से वार्ता करते हुए एसपी श्री शर्मा ने क्षेत्र की स्थिति से अवगत हुए और क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए उन्हें प्रेरित किया। इस दौरान मौके पर मौजूद थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक श्याम किशोर महतो को अवश्यक निर्देश भी देते हुए क्षेत्र में ग्राम रक्षा दल का गठन करने के साथ ही उन्हें उचित सुविधा प्रदान करने की बात कही। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मुफस्सिल थाना क्षेत्र में लगभग 100 लोगों की संख्या में ग्राम रक्षा दल का विधिवत् गठन करते हुए उनसे विधि व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग लिया जाएगा।

इस दौरान एसपी ने ग्राम रक्षा दल के साथ बैठक करने के बाद बनियाडीह स्थित शिव मंदिर प्रांगण में पौधा रोपण करते हुए लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित किया। मौके पर सीसीएल गिरिडीह के परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह के अलावे पुअनि सतेंद्र कुमार पाल, स्थानीय दिनेश यादव, राजेश कुमार, महेश यादव, संतोष यादव, दिनेश सिंह, दिलीप पासवान समेत कई लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons