LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

’’सुरक्षित हम, सुरक्षित तुम’’ अभियान को लेकर हुआ वीडियो कांफ्रेसिंग

गिरिडीह। निति आयोग के द्वारा पिरामल फाउंडेशन के साथ शुरू किये गए ’’सुरक्षित हम, सुरक्षित तुम’’ अभियान को लेकर शनिवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला योजना पदाधिकारी सह नोडल ऑफिसर अरुण कुमार सिंह ने किया। मौके पर जिला योजना अधिकारी सह नोडल ऑफिसर ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए सभी सरकारी तंत्र सक्रिय है और इसमें जिले के एनजीओ द्वारा भी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग किया जा रहा है। लेकिन शत प्रतिशत समयबद्ध लक्ष्य प्राप्ति के लिए सभी एनजीओ, महिला मंडल एवं इस क्षेत्र के जागरूक वोलंटियर्स को एक साथ अभियान चलाना होगा। तभी अधिक से अधिक लोग जागरूक होंगे और वैक्सीनेशन का लाभ ले सकेंगे।

कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूकता फैलाना उद्देश्य

पिरामल फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने कहा कि कि ’’सुरक्षित हम, सुरक्षित तुम’’ अभियान का मुख्य उद्देश्य कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूकता फैलाना, तथा घर में रह रहे मरीजों व उनकी देखभाल कर रहे परिजनों को आवश्यक जानकारी मुहैया कराना है। बैठक के दौरान सभी एनजीओ को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अभियान की कार्ययोजना की जानकारी दी गई। अभियान के तहत गिरिडीह जिले के सभी प्रखंडांे में विभिन गैर सरकारी संगठनों को चिन्हित किया गया गया है। इन संगठनों के चार सौ से ज्यादा वालंटियर्स अभियान से जुड़कर इसे सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons