गावां में विहिप ने की श्रंद्धाजलि सभा का किया आयोजन
- सीडीएस विपिन रावत व उनकी पत्नी समेत 13 जवानों को दी श्रद्धांजलि
गिरिडीह। तमिलनाड्डु में हैलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुए वीर यौद्धा और भारतीय सेना के सीडीएस विपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 जवानों की मौत से जहां एक तरफ पूरा देश मर्माहत है। विहिप ने गावां बाजार स्थित काली मंडा के प्रांगण में शुक्रवार की शाम विपिन रावत समेत शाहिद हुए जवानों का तस्वीर के सामने कैंडिल जला कर नम आंखांे के साथ दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया।
इस दौरान विहिप के सदस्यों ने सीडीएस रावत व उनकी पत्नी समेत 13 जवानों की मौत को देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताया हुए कहा कि कारगिल युद्ध में ही दिवगंत सीडीएस रावत ने जिस युद्धकला से पाकिस्तान को पराजित किया। वह आज भी देश को याद है। ऐसे में उनके निधन ने देश को तोड़कर रख दिया है। क्योंकि सीडीएस रावत ही ऐसे सैनिक थे, जो दुश्मन देशों को उनकी औकात बता सकते थे।
मौके पर विहिप प्रखंड अध्यक्ष भगवानदास बरनवाल, संयोजक उपेन्द्र स्वर्णकार, अजीत पांडेय, जितेंद्र सिंह, विकास जॉनी, मनीष कुनार, आशीष गुप्ता, पवन कुमार, मोनू साहा, दिनेश बरनवाल समेत कई लोग मौजूद थे।