मर्यादा पुरुषोत्तम राम की जयंती मानने को लेकर विहिप ने की बैठक
- हेमंत सरकार से किया अखाड़ा और शोभा यात्रा निकालने की अनुमति देने की मांग
- हिन्दी नववर्ष के मौके पर सबों से भगवा ध्वज लगाने का किया आग्रह
गिरिडीह। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की एक संयुक्त बैठक सोमवार को साहू सदन में हुई। बैठक में हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष रामकिशोर शरण, बजरंग दल के जिला अध्यक्ष रितेश पांडेय और गौ रक्षा प्रमुख रविशंकर पांडेय सहित कई पदाधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में रामनवमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाने सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान हेमंत सरकार से पूरे राज्य में मर्यादा पुरुषोत्तम राम की जयंती रामनवमी पर शोभा यात्रा और जुलुश निकालने की अनुमति देने की मांग की।
मौके पर विहिप के पदाधिकारियों ने कहा कि पिछले दो साल से महामारी के कारण राम भक्त द्वारा हिन्दुओं के इस शौर्य और पराक्रम के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम राम की जयंती पर कोई शोभा यात्रा का आयोजन नही किया जा रहा है। अब जबकि देश में महामारी के हालात पहले से बेहतर है तो हेमंत सरकार राज्य के हिंदुओ की भावनाओं का ध्यान रखकर जुलुश निकालने की अनुमति दे। क्योंकि महामारी को देखते हुए ही हिंदू संगठन ने एक एक जीवन को काफी महत्पूर्ण समझा।
कहा कि हिंदू संगठन द्वारा तीन अप्रैल को शहर के गोयनका धर्मशाला में एक विशाल बैठक किया जाएगा। जिसमे जिले शहर समेत जिले भर के रामनवमी आखाड़ा के लाइसेंस धारक शामिल होंगे और कई मुद्दों पर चर्चा के बीच निर्णय लेंगे। बैठक के दौरान संगठन के नेताओ ने सनातन धर्म के लोगों से दो अप्रैल हिंदू नववर्ष पर अपने अपने घरों में भगवा ध्वज फहराने की अपील किया।
बैठक में संगठन के नेता विजयमल पांडेय, दिवाकर साहू, गुड्डू यादव, रविंद्र स्वर्णकार, राजेश राम, सीताराम हिंदू, आशीष कुमार, संजय, सुनील आनंद और मिथुन चंद्रवंशी समेत काफी संख्या में हिंदू संगठन के नेता मौजूद थे।