विशेष मतदाता शिविर 16 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक
जमुआ के 238 मतदान केंद्र में लगेगा शिविर
गिरिडीह। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आगामी 16 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक जमुआ प्रखण्ड के सभी मतदान केंद्रों में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 के तहत विशेष मतदाता शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस बात की जानकारी देते हुए जमुआ अंचलाधिकारी रामबालक कुमार ने कहा की जमुआ प्रखण्ड के 238 मतदान केंद्र में प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए एक बीएलओ व सहयोग के लिए 24 पर्यवेक्षक अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। 10 बजे से 4 बजे तक फोटो मतदाता सूची प्रदर्शित की जायेगी, जिसे देखकर यह सुनिश्चित हो जाएगा की मतदाता सूची नाम है या नहीं। नाम होने के बावजूद अगर कोई गलती है तो उसे सुधारने के लिए फार्म भर सकते हैं। बताया कि नए वोटर कार्ड के लिए भी फॉर्म भरा जाएगा।
नए वोटरों को मतदाता सूची से जोड़ा जाएगा
बीसी वीएलई उत्प्रेरक योगेश कुमार पाण्डेय ने युवाओं को उत्प्रेरित करते हुए कहा कि जो युवक युवती 1 जनवरी 2021 को या इससे पूर्व 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं, वे मतदाता बनने की अहर्ता रखते है। वैसे युवक युवती दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, राशन कार्ड की फोटो ईकॉपी, आधार कार्ड की फोटो कॉपी, जन्मतिथि प्रमाण-पत्र की फोटो कॉपी, घर के किसी एक सदस्य के वोटर कार्ड की फोटो कॉपी में से कोई एक जो उम्र व निवास स्थान को प्रमाणित करता है के साथ प्रपत्र 6 भर सकते हैं। शिविर में मो सिराज,विनीत कुमार सिन्हा गुड्डन,गंगाधर पाण्डेय, महेश वर्मा, नीरज पाण्डेय, सोनू राम, मनीष राम,करण सिन्हा, अनूप वर्मा,डॉली कुमारी,राजू यादव सहित अन्य मौजूद थे।