LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

विहिप व बजरंग दल ने मनाया अखंड भारत संकल्प दिवस, बौद्धिक का हुआ आयोजन

  • वक्ताओं ने कहा, भारत को विश्व गुरु बनाना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य

गिरिडीह। शहर के हट्टी बाजार स्थित संकट मोचन मंदिर में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाणी मातृशक्ति के तत्वाधान में अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विभाग मंत्री अनूप यादव का बौद्धिक संपन्न हुआ। इस दौरान बताया गया कि आजादी के पहले पूरे भारतवर्ष का क्षेत्रफल 83 लाख वर्ग किलोमीटर हुआ करता था लेकिन आजादी के बाद भारत का विभाजन हो जाने के कारण 33 लाख वर्ग किलोमीटर ही बच पाया है। कहा कि अखंड भारत दिवस मनाने का उद्देश्य भारत फिर से विश्व गुरु बने और वह भूभाग फिर वापस लौटे।

कार्यक्रम में जिला सह मंत्री शिव पूजन कुमार, बजरंग दल जिला संयोजक गुड्डू यादव, जिला कोषाध्यक्ष अनिल चंद्रवंशी, प्रचार प्रमुख अरुण बर्नवाल, जिला परियोजना प्रमुख कृष्ण स्वर्णकार, नगर अध्यक्ष रविंद्र सोनकार, नगर उपाध्यक्ष ज्योतिष शाह, बजरंग दल संयोजक उत्तम, नगर मंत्री विकास गुप्ता, बजरंग दल सहसंयोजक अजय चौहान, सेवा प्रमुख पंकज कन्धवे, बजरंग दल सहसंयोजक मिथुन चंद्रवंशी, विद्यार्थी प्रमुख उमेश यादव, ज़िला गौरक्षा प्रमुख बिट्टू अग्रवाल, नगर गौरक्षा प्रमुख रामू तूरी, वार्ड अध्यक्ष अमन वर्मा, वार्ड मंत्री रतन सिंह, वार्ड संयोजक बंटी यादव, दुर्गा वाहिनी संयोजिका जिला प्रेमलता देवी, मातृ शक्ति नगर प्रमिला देवी सहित कई लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons