अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से थाना प्रभारी के नेतृत्व में चला वाहन जाँच अभियान
चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की दी हिदायत
गिरिडीह। जिले के जमुआ थानांतर्गत श्यामसिंह नावाडीह में शनिवार शाम को जमुआ थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास के नेतृत्व में सघन वाहन जाँच अभियान चला कर वाहन व चालक से सम्बंधित सभी कागजात, हेलमेट, तीन सवारी, शराब सेवन कर वाहन चालक का जांच करते हुए यातायात के निर्धारित नियमों का अनुपालन करने की हिदायत दी गई। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एंटी क्राइम चेकिंग चलाया जा रहा है। यातायात के नियमों का पालन कर वाहन चलाने से दुर्घटना व अपराध नियंत्रित होता है। वाहन चालक आवश्यक कागजात लेकर चले। जांच अभियान में एएसआई संजय कुमार सहित पुलिस बल शामिल थे।
Please follow and like us: