युवाओं को कंट्रोल करने के उद्देश्य से सार्जेंट खंडोली मोड़ पर चलाया वाहन जांच अभियान
- टैªफिक नियमों का पालन नही करने वाले कई वाहन चालकों के काटे चालान
गिरिडीह। सार्जेंट मुकेश कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खंडोली मोड़ के पास वाहन जांच अभियान लगाया गया। इस दौरान इस मोड़ पर सभी दो पहिया और चार पहिया वाहनों को रूकवाकर सीट बेल्ट, लाइसेंस सहित अन्य कागजातों की जांच की गई। इस क्रम में टैªफिक नियमों का पालन नही करने वाले वाहन चालकों का चालान काटा गया।
मौके पर सार्जेंट मुकेश कुमार ने बताया कि नए साल को लेकर युवा पीढ़ी के लोगों में काफी उत्साह देखा जाता है और वह अक्सर शराब के नशे में धुत होकर वाहन चलाते हैं जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है और कई लोगों की जान चली जाती है। इसी बात को मद्देनजर रखते हुए आज यहां पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया है जिसमें सीट बेल्ट, कागजात, डिक्की की जाँच पड़ताल की गई। साथ ही शराबियो के द्वारा शराब के नशे में धुत तो नहीं है इन सब की जाँच की गई। बताया कि इस दौरान करीब एक लाख रूपये का जूर्माना वसूला गया है।