विश्व योग दिवस के मौके पर जिला प्रशासन सहित विभिन्न संगठनों ने किया योगाभ्यास
- गर्ल्स स्कूल में उपायुक्त सहित कई अधिकारियों ने किया योग
- महिला कॉलेज में पतंजलि व माहुरी छात्रावास में योगासना स्पोर्ट्स संघ ने किया योगाभ्यास का आयोजन
- अपने अंदर सकारात्मक ऊर्जा और बेहतर रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए करें योग: उपायुक्त
गिरिडीह। 9वीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बुधवार को गिरिडीह में शहर से लेकर प्रखंड स्तर पर जिला प्रशासन के साथ साथ विभिन्न संगठनों के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहर के सरजेसी बोस गर्ल्स हाई स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त नमन प्रियेष लकड़ा, प्रोबेशन आईएएस उत्कर्ष कुमार, सदर एसडीएम विषालदीप खलको सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों ने हिस्सा लिया और योगाभ्यास किया। इस क्रम में अधिकारियों के साथ साथ आम लोगों ने शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए सभी ने प्राणायाम, अनुलोम, विलोम कपालभारती, वज्रआसान के साथ कई और योग क्रियाओं को सामूहिक रूप से किया।
मौके पर उपायुक्त श्री लकड़ा ने कहा कि योग मन, शरीर और आत्मा की एकता को सक्षम बनाता है। योग करने से इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद मिलती है। योग के विभिन्न रूपों से हमारे शरीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को अलग-अलग तरीकों से लाभ मिलता है। योग व्यायाम का एक ऐसा प्रभावशाली प्रकार है जिसके माध्यम से न केवल शरीर के अंगों को बल्कि मन मस्तिष्क और आत्मा को भी संतुलित किया जा सकता है। उन्होंने लोगों से योगाभ्यास करने की अपील करते हुए कहा कि अपने अंदर सकारात्मक ऊर्जा और बेहतर रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के रोजाना योग करें।
इधर पतंजलि योग समिति के द्वारा महिला कॉलेज परिसर में कार्यक्रम का आयोजन कर योगाभ्यास कराया गया। योग शिविर में काफी संख्या में लोग शामिल हुए और हर किसी ने खुद को स्वस्थ रखने के लिए योग करते नजर आए। इस दौरान पतंजलि योग समिति की योग प्रशिक्षिका पुष्पा शक्ति व पूनम गुप्ता सहित अन्य सदस्यों के द्वारा कार्यक्रम में शामिल होने वाले कॉलेज के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों, छात्राओं सहित लोगों को योगाभ्यास कराते हुए योग से होने वाले फायदे के बाबत कई अहम जानकारियां दी।
शहर के भण्डारीडीह स्थित माहुरी छात्रावास के प्रांगण में योगासना स्पोर्ट्स संघ एंव क्रीड़ा भारती सामूहिक योगाभ्यास कराया गया। जिसमें बच्चों के साथ साथ काफी संख्या में लोग शामिल हुए और योगा अभ्यास किया। योग प्रशिक्षक योगासना स्पोर्ट संघ के संतोष शर्मा और क्रीड़ा भारती के दयानद जायसवाल ने सभी को योग का अभ्यास कराया तथा योग के बाबत जानकारियां दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में के-टाइगर ताइक्वांडो एकेडमी और योद्धा एकडेमी के खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में क्रीड़ा भारती और योगासना स्पोर्ट संघ के संतोष शर्मा, राजेन्द्र तर्वे, अनिता ओझा, अमित स्वर्णकार, पुष्पा शक्ति, दयानद जायसवाल, आकाश स्वर्णकार, सुधीर आंनद, माहुरी वैश्य महामंडल के महामंत्री उमाशंकर चरण पहाड़ी का अहम योगदान रहा।