LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

अकलियत वेलफेयर सोसायटी ने किया दावत-ए-इफ्तार का आयोजन

  • रोजे की नमाज अदा करने के बाद खोला रोजा

गिरिडीह। गावां प्रखंड के नगवां स्थित नए मदरसे परिसर में शनिवार की शाम अकलियत वेलफेयर सोसायटी की ओर से सामूहिक इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी नवाजियों ने रोजे की नमाज अदा करते हुए सामूहिक रूप से भोजन ग्रहण किए।

मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि रमजान वर्ष का सबसे पाक माह है। इस दौरान सभी पूरे माह बिना जल ग्रहण किए सिर्फ एक समय का भोजन ग्रहण करते हैं। शाम की अजान के बाद वे अपने परिवार के सदस्य व मित्रों के साथ मिल कर इफ्तार करते हैं। इसी क्रम में आज पूरे प्रखंड के लोगों के बीच दावत ए इफ्तार का आयोजन किया गया है।

मौके पर पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी, उप प्रमुख नवीन यादव, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह, गावां थाना प्रभारी पिंटू कुमार, वहाब खान, सहायक पुलिस अवर निरीक्षक बीएन मुर्मू, जीप सदस्य इमरान अंसारी, संसद प्रतिनिधि श्री राम यादव, माले सचिव नागेश्वर यादव, मो. इलियास, मरगूब आलम, वहाब खान, मिराजुद्दीन अंसारी, मो. सबदर अली, मो. मकसूद आलम, ब्रह्मदेव शर्मा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons