वैक्सीन हुआ खत्म, गिरिडीह में अगले चार दिनों तक बंद रहेगा टीकाकरण अभियान, कर्मियों ने चिपकाया नोटिस
गिरिडीहः
वैक्सीन खत्म होने के कारण गिरिडीह में अगले चार दिनों के लिए टीकाकरण का अभियान बंद कर दिया गया है। पूरे जिले के टीकाकरण केन्द्रों में स्वास्थ कर्मियों ने नोटिस तक चिपका दिया है। वैसे स्वास्थ विभाग के सूत्रों की मानें तो टीकाकरण अभियान जिले में अभी सप्ताह दिनों के लिए बंद हो सकता है। क्योंकि राजधानी रांची तक वैक्सीन का एक भी डोज उपलब्ध नहीं है। तो दुसरी तरफ टीकाकरण के नोडल पदाधिकारी का दावा है कि संभवत चार जूलाई से टीकाकरण दुबारा शुरु हो जाएं। लेकिन इसकी उम्मीद कम ही है क्योंकि सप्ताह दिनों के बाद ही जिले को वैक्सीन के छह हजार का नया स्टाॅक मिलने की बात कही जा रही है। नोडल पदाधिकारी का यह भी दावा है कि 9 जूलाई तक को-वैक्सीन का एक लाख और कोविशील्ड का नया स्टाॅक झारखंड पहुंचने की उम्मीद है। इसके बाद ही राज्य स्वास्थ मंत्रालय ये तय करेगा कि किस जिले को कितना वैक्सीन दिया जाएं। बहरहाल, संक्रमण से लड़ाई का एकमात्र हथियार वैक्सीन के खत्म होने के बाद मंगलवार को टीकाकरण केन्द्रों में पहुंच रहे लोग वापस लौटते नजर आएं। जिला मुख्यालय के सदर अस्पताल स्थित दोनों टीकाकरण केन्द्रों में लाभार्थि उव वक्त पहुंचे। जब स्वास्थ कर्मी टीकाकरण केन्द्र के दरवाजों पर नोटिस चिपका रहे थे। कमोवेश, यही हाल जिले के दुसरे टीकाकरण केन्द्रों का भी था। जहां से लोग वासप लौटते दिखाई पड़े। वैसे टीकाकरण केन्द्र के नोडल पदाधिकारी विप्लब मुखर्जी ने बताया कि अब तक पूरे जिले में पौने चार लाख से अधिक लोगों को टीकाकरण लग चुका है। जिसमें 45 प्लस के दोनों डोज लेने वाले लाभार्थियों की संख्या सबसे अधिक है। जबकि 18 प्लस के लाभार्थि भी इसमें शामिल है। जो पहली डोज ले चुके है।