रोटरी के कोविड वैक्सीनेशन कैम्प में 270 लोगों को लगा टीका
- दुर दराज के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए की गई थी आने जाने की व्यवस्था
- ग्रामीणों को दिया गया सुखा राशन
गिरिडीह। टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत रविवार को रोटरी गिरिडीह की ओर नेत्र चिकित्सालय में वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 270 लोगों को टीकाकरण किया गया। इस अभियान के तहत गांडेय थाना क्षेत्र के बिकमाडीह गांव के 20 लोगों का भी टीकाकरण किया गया।
मौके पर उपस्थित क्लब के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने बताया की हमारा उदेश्य दूर दराज के ग्रामीण लोग जो की टीका के प्रति जागरुक नही है, उनका टीकाकरण करवाना है। इस क्रम में गांव के लोगों को रोटरी केंद्र तक आने-जाने की व्यवस्था के साथ-साथ सुखा राशन भी दिया गया। यहां पर ऑन लाईन के साथ-साथ स्थानीय पंजीकरण की भी व्यवस्था थी। बताया कि प्रत्येक रविवार को वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया जायेगा।
कैम्प को सफल बनाने में संयोजक विकास बगेरिया, सचिव अभिषेक जैन, देवेन्द्र सिंह प्रदीप डालमिया, डॉक्टर आजाद, मनीष तर्वे, मीडिया प्रभारी पीयूष मुसद्दी, प्रशान्त बगेरिया, सारंग केडिया, विकाश बसाईवला, संतोष गोयंका सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा।