LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

बिरहोर टोला में टीकाकरण व विशेष स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन

कोडरमा। जिले को कोरोना मुक्त बनाने के लिए कोडरमा उपायुक्त रमेश घोपल हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए उपायुक्त ने जिले के सभी अधिकारियों को कई निर्देश भी जारी किये हैं। साथ ही जिले में विशेष अभियान चलाकर टीकाकरण भी किया जा रहा है। वहीं शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए हमारा पंचायत हमारी जिम्मेदारी के तहत पंचायत स्तर पर विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में जिले के वरीय पदाधिकारियों के द्वारा पंचायत स्तर पर हो रहे टीकाकरण की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।

बिरहोरों का हुआ टीकाकरण, दी गई मेडिकेटेड मच्छरदानी

हमारा पंचायत हमारी जिम्मेदारी के तहत पंचायत स्तर पर चलाए जा रहे विशेष टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार को डोमचांच प्रखंड अंतर्गत जियोरायडीह के बिरहोर टोला में बिरहोर जनजातियों के लिए कोविड-19 टीकाकरण सह विशेष स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान मेडिकल टीम ने सभी बिरहोरों की हेमोग्लोबिन, रक्तचाप, मलेरिया, सुगर इत्यादि की जांच की। इसके उपरांत सभी योग्य लाभार्थी का शत-प्रतिशत कोविड-19 का टीकाकरण किया गया। मौके पर सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत के द्वारा संयुक्त रुप से सभी बिरहोरों के बीच दवा व मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण किया गया। अधिकारियों ने अपील करते हुए कहा कि जिला प्रशासन की ओर से टीकाकरण के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र के माध्यम से कोरोना का टीका अवश्य लें। टीका पूरी सुरक्षित व जनहित में है। वैक्सीन कोरोना संक्रमण की गंभीरता अवस्था से बचाती है। टीका लगाने के बाद कोरोना का खतरा कम हो जाता है। कोरोना का टीका अवश्य लें और अपने आसपास के लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। इस मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रह्लाद, सीएचओ सुमित कुमार, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक मो. मोनाजीर, एएनएम नीलिमा टोप्पो व अन्य मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons