अकलीयत वेल फेयर सोसाइटी ने लगाया वैक्सीनेशन कैम्प
- 18़ से 44 आयुवर्ग के 174 व 45़ से अधिक आयु वर्ग में 64 लोगों ने लिया टीका
गिरिडीह। गांवां प्रखंड के पिहरा प्राथमिक उत्क्रमित मध्य विद्यालय चटनियादह उर्दू में अकलीयत वेल फेयर सोसाइटी के बैनर तले वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। सोसाइटी द्वारा किये गये प्रचार प्रसार के कारण कैम्प में 18़ से 44 आयुवर्ग के 174 लोगों ने वैक्सीन लिया। वहीं 45़ से अधिक आयु वर्ग में 64 महिला-पूरुष ने वैक्सीन लिए।
कैम्प में लोगों की भीड़ को देखते हुए चिकित्सा प्रभारी से बात कर बुधवार को भी कैम्प लगाये जाने की बात कही गई। कैम्प के आयोजन में सोसाइटी के जेनरल सेक्रेटरी वहाब खान, सोसाइटी कार्यकारणी के सदस्य सिराज अंसारी, समसीर आलम, सज्जाद अंसारी, मोहम्द मुस्ताक, मोहम्द समसूल सहित अन्य सदस्यों का योगदान रहा।
Please follow and like us: