रोटरी क्लब के वैक्सीनेशन शिविर में 350 लोगों को लगा टीका
बराकर नदी तट पर स्थित फार्म हाउस में किया वृक्षरोपण
लगाये 200 फलदार एवं छायादार वृक्ष
गिरिडीह। रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह द्वारा आई हॉस्पिटल में आयोजित वैक्सीनशन कैम्प में रविवार को 350 लोगांे को वैक्सीन दिया गया। शिविर में कोविडशल्ड और कोवैक्सीन की व्यवस्था की गई। इस क्रम में शहर के कई गणमान्य लोगों ने भी शिविर में पहुंचकर वैक्सीन लगवाया।
मौके पर उपस्थित क्लब के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने बताया कि कोरोना से जंग जितने में हमें सरकार का पूर्ण समर्थन करना चाहिए। बताया कि पिछले 4 सप्ताह से प्रत्येक रविवार को रोटरी नेत्र चिकितशालाय में कैम्प लगाय जा रहा है। शिविर को सफल बनाने में देंवेंद्र सिंह, अमित गुप्ता, बिजय सिंह, अशोक अग्रवाल, संयोजक विकाश बागरिया, मीडिया प्रभारी पीयूष मुसद्दी, सारंग केडिया, चरणजीत सिंह, डॉ. शशि भूषण चौधरी, प्रदीप डालमिया, प्रशांत बागरिया आदि का महवपूर्ण योगदान रहा।

इधर क्लब की ओर से गिरिडीह डुमरी मुख्य मार्ग स्थित बराकर नदी के तट पर स्थित रो. नवीन सेठी के फार्म हाउस पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। जिसमें क्लब के सदस्यों द्वारा 200 फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाये गये।