LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

उप्रावि दुलिया करम के बच्चों ने सचिव पर लगाया मध्याह्न की राशि गबन करने का आरोप

  • हंगामा के बाद जांच को पहुंचे बीईईओ, सचिव को लगाई फटकार

गिरिडीह। उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय दुलिया करम के बच्चों का कोविड के दौरान बन्द मध्याह्न की राशि का गबन करने का आरोप ग्रामीणो ने सचिव उपेंद्र शर्मा पर लगाते हुए हंगामा किया। ग्रामीणों ने इसकी लिखित सूचना धनवार के विधायक बाबुलाल मरांडी से भी की गई। जिसके बाद तिसरी बीईईओ जमाल उद्दीन अंसारी स्कूल पहुंच कर जांच पड़ताल कर सचिव उपेंद्र शर्मा को जमकर फटकार लगाया और पूरी राशि का वितरण करने का निर्देश दिया।

बता दें कि दुलिया करम विद्यालय में 105 बच्चों का नामांकन है। जिसमे 89 बच्चों का कोविड के दौरान बंद मध्याह्न की कुल 145119 रुपया वितरण करने की राशि सरकार ने एसएमसी के खाता में भेजी गई। खाता से सारे राशि निकालने के बाद मात्र सत्तर बच्चों को पांच पांच सौ तो किसी को दो सौ रुपया देकर विद्यालय सचिव द्वारा पल्ला छाड़ रहे थे। गांव के मो. रिजवान के नेतृत्व में मो. मुस्तफा, सोनाराम मुर्मू सहित कई महिला पुरुष ग्रामीणो ने विरोध किया। जिसके बाद बीईईओ मो. जमाल उद्दीन, बीआरपी मृत्युंजय कुमार, सीआरसीसी एस गुप्ता की टीम जांच को पहुंचे। जांच के दौरान कोविड की राशि वितरण में गड़बड़ी के अलावे, विद्यालय विकास फंड का गबन का मामला भी सामने आया। विद्यालय में रंग रोगन नही किया गया। विद्यालय में फर्जी बच्चों का नामांकन की बात सामने आयी।

ग्रामीणो ने कहा स्कूल अक्सर बंद रहने के कारण अपने बच्चों को पांच किमी दूर चंदौरी प्राइवेट स्कूल पैसा खर्च कर पढ़ाते है। वहीं विद्यालय के सचिव उपेंद्र शर्मा ने कहा कि शेष राशि शीघ्र ही वितरण कर दी जायेगी। बीईईओ मो. जमालउद्दीन अंसारी ने कहा जांच के बाद सचिव पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons