अपर समाहर्ता ने ग्रामीणों को किया टीकाकरण के लिए जागरूक
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के मंसाडीह गांव के पंचायत भवन में शुक्रवार को अपर समाहर्ता विलिसन भेंगरा के नेतृत्व मे टीकाकरण को लेकर ग्रामीणों लोगो के साथ बैठक की गई। बैठक में ग्रामीणों को टीकाकरण लेने के लिए जागरुक करते हुए अपर समाहर्ता ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें और निसंकोच होकर समय पर कोरोना टीकाकरण लगवाएं। ताकि हमारे देश के हर नागरिक सुरक्षित हो सके। क्षेत्र का मुखिया को निर्देश देते हुए कहा कि प्रखंड सेंटर से अगर गांव की दूरी अधिक है, तो लोगों को एक स्थान पर इकटठा कर टीकाकरण टीम को सूचित करें। ताकि एक साथ अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण हो सके। उन्होने लोगों से टीकाकरण के लिए स्लाॅट बुक करने की अपील की। उन्होने गांव की ज्वलंत मुद्दों जमीन मोटेशन, जमीन विवाद के लिये अंचल अधिकारी से शिकायत करने की बात कही। कहा कि अगर इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं होता है, तो वेलोग सीधा उनके कार्यालय में संपर्क करें या उनके मोबाइल पर भी सम्पर्क कर अपनी समस्या को रख सकते है। मौके पर बीडीओ सूनील प्रकाश, सीओ असीम बारा, मनसाडीह मुखिया अनासियस हेम्ब्रोम, रितेश कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण महिला व पुरुष मौजुद थे।