गिरिडीह में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव
- मंदिरों में हुई श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना, भंडारे का हुआ आयोजन
- विहिप, बजरंग दल व हिन्दू जागरण मंच ने निकाली शोभायात्रा, किया हनुमान चालिसा पाठ
गिरिडीह। भगवान श्री हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर शहर के विभिन्न हनुमान मंदिरों में भव्य रूप से बजरंगबली की पूजा अर्चना की गई। इस क्रम में शहर के बड़ा चौक स्थित हनुमान मंदिर, कुटिया मंदिर स्थित बालाजी मंदिर, टावर चौक स्थित शिव महावीर मंदिर व हनुमान मंदिर, कोल्डीहा स्थित संकट मोचन मंदिर, धरियाडीह स्थित हनुमान मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में में अहले सुबह से ही अनुष्ठान का कार्य शुरू हो गया था। जिसमें काफी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया और श्रद्धा भाव से बजरंगबली की पूजा अर्चना की।
इस दौरान बड़ा चौक स्थित हनुमान मंदिर, कुटिया मंदिर, धरियाडीह स्थित हनुमान मंदिर पूजा अर्चना के साथ ही भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में भक्त शामिल हुए और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
इधर विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल नगर इकाई व हिन्दू जागरण मंच की ओर से शहरी क्षेत्र में भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी। शोभा यात्रा शहर के पचंबा दुर्गा स्थान और सर्कस मैदान से निकलकर रेलवे स्टेशन स्थित अंटा बंगला में एकत्रित होकर बड़ा चौक स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे। इस दौरान हनुमान मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा, महाआरती एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। बड़ा चौक में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करने के उपरांत सभी श्याम मन्दिर पहुंचे। जहां नगर के गणमान्य लोगों के अलावा विहिप व बजरंग दल के नगर समिति को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में हजारीबाग विभाग के भारतीय गौवंश संवर्धन समिति के रविशंकर पांडेय, बजरंग दल जिला संयोजक रितेश पांडेय, जिला कोषाध्यक्ष अनिल चन्द्रवंसी, आशुतोष तिवारी, जिला सेवा प्रमुख सुरेश रजक, बजरंग दल जिला गौ रक्षा प्रमुख सीता राम हिन्दू, जिला गौ रक्षा प्रमुख रामबाबू गुप्ता, नगर अध्यक्ष रविन्द्र स्वर्णकार, नगर उपाध्यक्ष कुंदन केशरी, ज्योति साहा, नगर सह मंत्री विकाश गुप्ता, नगर संयोजक शुभम झा सहित कई राम भक्तों ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
………………………………………………………………………………………….