LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

समय रहते नहीं हुआ इलाज, गिरिडीह के धनवार के प्रिटिंग प्रेस संचाल की हुई सड़क हादसे में मौत

गिरिडीहः
गिरिडीह के धनवार थाना क्षेत्र के बरजो-इटोचांच मेन रोड में सिमरिया के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आने से प्रिटिंग प्रेस के संचालक की मौत हो गई। देर रात हुए घटना के कारण 39 वर्षीय राजेश सिंह जख्मी हालत में सिमरिया के समीप ही पड़ा रहा। इस दौरान उसके शरीर से खून का निकलना जारी रहा। तो वक्त पर इलाज नहीं होने के कारण ही प्रिटिंग प्रेस संचालक की मौत हुई। क्योंकि राजेश सिंह सड़क हादसे का शिकार हुआ है इसकी भनक तक परिजनों को देर रात 12 बजे तक नहीं लगा, जबकि परिजन उसका इंतजार करते रहे। धनवार पुलिस को भी घटना की जानकारी तब मिली, जब उधर से गुजर रहे एक राहगीर ने घटना की जानकारी धनवार थाना पुलिस को दिया। सूचना के बाद पुलिस पहुंची, और राजेश सिंह की पहचान कर उसके परिजनों को घटना की जानकारी दिया। इस दौरान धनवार पुलिस ने आनन-फानन में धनवार रेफरल अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सक ने जांच के क्रम में उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक राजेश तीन भाईयो में सबसे बड़ा भाई था, और धनवार के बरजो गांव में गीता प्रिटिंग प्रेस चलाकर परिवार का भरण-पोषण किया करता था। सोमवार की देर रात करीब 12 बजे प्रेस बंद कर मृतक अपने बाईक से घर लौट रहा था। इसी दौरान जब बाईक से सिमरिया के समीप पहुंचा, तो किसी अज्ञात मालवाहक वाहन द्वारा उसे टक्कर मारने की सामने आई। क्योंकि मृतक का बाईक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त था। और सिमरिया में ही गंभीर अवस्था में जख्मी हालत में पड़ा रहा। वक्त पर किसी को सूचना और इलाज नहीं मिलने के कारण राजेश की मौत हुई।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons