LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

निगम के द्वारा हो रहे नाली गली निर्माण में बरती जा रही है अनियमितता

  • वार्ड 11 में सड़क के उपर किया जा रहा है नाली का निर्माण
  • माले नेता ने कहा कि स्टिमिट बनाने से पहले जेई नही करते स्थल का निरीक्षण

गिरिडीह। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 के सिहोडीह के शिवगली में नाली और सड़क का कार्य नगर निगम के द्वारा कराया जा रहा है। जिसमें भारी अनियमितता बरती जा रही है। स्थानीय लोगों द्वारा जानकारी दिए जाने के बाद रविवार को माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा कार्य स्थल का जायजा लेने के लिए पहुंचे और सड़क व नाली निर्माण का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने देखा किया सड़क के उपर ही नाली बनाया जा रहा है। जिससे जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

मौके पर उन्होंने कहा कि शिव मोहल्ला में सालो भर पानी जमां रहता है, जिसका निवारण नगरनिगम को ही करना चाहिए था। लेकिन नगरनिगम में जो इंजिनियर है वह शायद बिना सर्वे किए और बिना स्थल निरीक्षण किए ही स्टिमिट बना देते है। वहीं काम कराने वाले संवेदक भी बिना जानकारी के ही काम कराना शुरू कर देते है। श्री सिन्हा ने कहा की जल्द सभी क्षेत्रों में हुए काम की जानकारी आरटीआई के माध्यम से लेंगे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons