LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

अनावश्यक रूप से खुली दुकानों को थानेदार ने कराया बंद, चार हिरासत में

गिरिडीह। गावां थानेदार सूरज कुमार बुधवार को एक्शन मोड़ में दिखे और बाजार में कोरोना गाइडलाइन को सख्ती से पालन कराने के लिए सड़क पर उतरे। उन्होने अनावश्यक रूप से खुली आधा दर्जन से अधिक दुकानों को अविलंब बंद कराया। इस दौरान उन्होंने चार दुकानदारों को गाइडलाइन उल्लंघन के आरोप में गिरफतार कर थाना भी ले गए। उन्होंने बेवजह बाजार में तफरीह करने वाले लोगों को कड़ी फटकार लगाई व लाठी डंडे भी बरसाते हुए नजर आए। बाद में उन्होंने साप्ताहिक हाट बाजार में भीड़ लगाकर खाद्य साम्रगी और सब्जी एवं श्रृंगार बेचने वाले को खदेड़ कर भगाया। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में नियमों को ताक पर रखकर दुकान चलाने वाले लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons