LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

जदयु के जिला सम्मेलन पहुंचे केन्द्रीय मंत्री सह प्रदेश प्रभारी श्रवण कुमार

  • कई लोगों ने पार्टी का थामा दामन

गिरिडीह। जिले के बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र के करणपुरा के एक होटल में जनता दल युनाईटेड के द्वारा जिला सम्मेलन, स्वागत सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जदयू के झारखंड प्रदेश प्रभारी सह बिहार के ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता गिरिडीह जिलाध्यक्ष डॉ संजीव संजय ने किया। जबकि कार्यक्रम का मंच संचालन युवा जिला अध्यक्ष पवन कुमार वर्मा व सरयु गोप ने किया। इस कार्यक्रम में बिहार के ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार का बड़े ही गर्मजोशी के साथ फूल माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस दौरान कई दलों के लोगों ने पार्टी को छोड़कर जदयू पार्टी का दामन थामा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी श्री कुमार ने कहा कि झारखंड में जदयू पार्टी पांव पसार रही है और इनके सच्चे सिपाही भी जुड़ रहे हैं। कहा कि वे अपने झारखंड को मजबूत करने में अपनी अहम योगदान देंगे। कार्यक्रम को डॉ संजीव संजय, सरयु गोप, पवन वर्मा, शिबु वर्मा, बैजनाथ प्रसाद ने भी संबोध्ाित किया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons