छात्राओं ने पुलिस जवान के कलाई पर बैंड बांधकर की दोस्ती
- पुलिस जवानों ने जताया अभार, कहा रक्षा को लेकर कटिबद्ध
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के अंतर्गत एसएसबी कैंप में सवेरा फाउंडेशन के नेतृत्व में कुछ छात्र छात्राओं ने पुलिस जवान को हाथ में बैंड बांधकर दोस्ती किया। इस दौरान पुलिस जवानों ने धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया। इंस्पेक्टर शशि कुमार ने कहा कि मेरा तीन मुख्य उद्देश्य है सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व, पुलिस जवान समाज सुरक्षा, जनता सुरक्षा, देश सुरक्षा के लिए बना हुआ है। यदि अपलोगांे के जीवन में किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो हमेशा याद कीजिए।
सवेरा फाउंडेशन के ऑडिनेटर अमर कुमार पाठक ने कहा कि सबेरा फाउडेशन हमेशा गरीब, बाल विवाह, मानसिक, असहाय, मजदूर, पीड़ित ऐसे विभिन्न मुद्दों पर आगे रहा है। इस दोस्ती का कार्यक्रम प्रखंड मुख्यालय से जिला कार्यालय तक काम किया जा रहा है।
मौके पर सवेरा फाउंडेशन के कार्यकर्ता जय राम, गूंजा कुमारी, रंजन कुमार, छात्रा स्वीटी कुमारी, संगीता कुमारी, स्वेता कुमारी सहित कई छात्र छात्राएं उपस्थित थे।